Friday, December 12, 2014

Band Mutthi Se Girti Ret
Ki Manid
Woh Chala Gaya Zindagi Se Zarra Zarra Kar Ke.....
बंद मुट्ठी से गिरी रेत
की मानिंद
वोह चला गया जिंदगी से ज़र्रा ज़र्रा कर के……
मैं जानता हूँ की ये ख्वाब झूठे हैं
और ये खुशियाँ अधूरी है।।।।
मगर जिन्दा रहने के लिए दोस्त ....
कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं .
कौन है अहिंसा का पुजारी ?

वो जिसने असेंबली में बम तो फेंका पर किसी को मारा  नहीं .
या
वो जिसने देश के बंटवारे को हाँ करके आज लाखों की मौत का कारण बना

वो जो अपनी लाखों जवानियाँ कुर्बान कर देना चाहता था आजादी के लिए
या
वो जिसने लाखों जवान कुर्बान कर दिए अपनी मनमानी के लिए (भारत के टुकड़े करके करके)


हादसों के शहर में हादसों से डरता है,
मिट्टी का खिलौना है फ़ना होने से डरता है।
बड़ों की दुनिया देखकर,
 ये बच्चा ,बड़ा होने से डरता है 

दामिनी - कहाँ नहीं हारी?

दामिनी 
कहाँ  नहीं हारी
अस्मत की बाजी
दाँव पर लगाते रहे
सभी सिंहासन
सभी पण्डित ,सभी ज्ञानी
सतयुग हो या कि कलियुग
कायरों की टोली
देती रही
अपनी मर्दानगी का सुबूत
इज़्ज़त तार-तार करके
देवालयों में मठों में
नचाया गया
धर्म के नाम पर
कुत्सित वासना का
शिकार बनाया गया 
विधवा हुई तो
उसे जानवर से बदतर
'सौ-सौ जनम' मरने का गुर सिखाया गया,
रूपसी जब रही
तब योगी -भोगी ॠषिराज -देवराज
सभी द्वार खटखटाते रहे
छल से बल से
अपना शिकार बनाते रहे  ।
जब ढला रूप
मद्धिम हुई धूप
उसे दुरदुराया, लतियाया
दो टूक के लिए
बेटों ने , पति ने , सबने  सदा ठुकराया !
व्यवस्था बदल देंगे
सत्ता बदल देंगे !
लेकिन एक यक्ष प्रश्न मुँह बाए खड़ा है-
क्या संस्कार बदल पाएँगे ?
किसी दुराचारी के
स्वभाव की अकड़ तोड़ पाएँगे
क्या धन -बल , भुज-बल के मद से टकराएँगे ?
कभी नहीं !!!
रिश्ते भी जब भेड़िए बन जाएँ
 तब किधर जाएँगे ?
क्या किसी दुराचारी , पिता, मामा ,चाचा आदि को
घरों में घुसकर खोज पाएँगे ?
सलाखों के पीछे पहुँचाएँगे ? या
इज़्ज़त के नाम पर सात तहों में  छुपाकर
आराम से सो जाएँगे !
और नई कुत्सित दुर्घटना का इन्तज़ार करके
समय बिताएँगे !
किसी कुसंस्कारी का संस्कार
किसी बदनीयत आदमी का स्वभाव
बदल पाएँगे ?
जब ऐसा करने निकलोगे
क्या सत्ता में बैठे जनसेवकों
मठों में छुपे महन्तों,
अनाप -शनाप बोलने वाले भाग्य विधाताओं,
शिक्षा केन्द्रों में आसीन भेड़ियों को
उनके क्रूर कर्मों की सज़ा दिलवा पाओगे ?
शायद कभी नहीं , क्योंकि
सत्ता के कानून औरों के लिए हैं,
मठों में घिनौनी सूरत छिपाए
वासना के कीड़ों पर उँगली  उठाना
हमारी किताबों के खिलाफ़ है ।
अगर कुछ भी बदलना है तो
ज़हर की ज़ड़ें पहचानों
उसे काटोगे तो
 वह फिर हरियाएगी
समूल उखाड़ो !
बहन को बेटी को , माँ को
उसका सम्मान दो
हर मर्द की एक माँ ज़रूर होती है
जब कोई भेड़ियों की गिरफ़्त में होता है
उस समय माँ ही लहू के आँसू रोती है ।
Bhula dunga tujhe thoda sabr rakhna…..
rag rag me basi h thoda waqt toh lagega….

भूला दूँगा तुझे थोड़ा सब्र रखना। … 
रग रग  में बसी है थोड़ा वक़्त तो लगेगा ....


जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराएगी बचपन की तरह.... 

मैंने मिट्टी  भी जमा की.... 
खिलोने भी ले कर देखे....