Tuesday, November 18, 2008

एहसास


तुम्हारे आने पे ये एहसास हुआ है
की हमको तुमसे प्यार हुआ है
ये अरमान दिल में पहली बार हुआ है
थाम लो हाथ अब मेरा, ऐसा दिल बेकरार हुआ है
शिद्दत से तुम्हारा इंतज़ार हुआ है
बीत जाए तुम्हारे संग, दूर रहना तुमसे अब दुश्वार हुआ है
मोहब्बत बहुत सच्ची है यह तुमसे यकीन हुआ है
ख़ूबसूरत ज़िन्दगी का नज़ारा तुम्ही से हुआ है
प्यार का मौसम सारी ओर छाया हुआ है
जैसे हर पल खुशियों से भरा हुआ है
फरिश्तों का जिक्र कहानियों में सुना हुआ है
तुमसे मिलकर फरिश्तों का दीदार हुआ है
प्यार के अमन ओ चैन में कबीर खोया हुआ है
अब तुम्हे पाने को दिल बेताब हुआ है

आज एक जाम

क्यों न आज एक जाम तेरे नाम हो जाए
तेरी बेवफाई के किस्से सर-ऐ-आम हो जाए।
इतना जो गुरूर है तुझे ख़ुद पे ऐ जालिम
तू भी सबके नज़र में बदनाम हो जाए ।
मैं गर झूठा हूँ मुझे मौत आ जाए
तुझमें कमी हो तू तमाम हो जाए।
दुआ है 'कबीर' की आज खुदा की डर पे
तू भी सौदागर के हाथों नीलाम हो जाए।

गफलत

कुछ तबियत ही मिली थी ऐसी
चैन से जीने की सूरत न हुई ।
जिसको चाह उसे अपना न सके
जो मिला उस से मोहब्बत न हुई।

वो यादें

कुछ अपने थे कुछ सपने थे
कुछ पहचाने से कुछ अनजाने थे
वक्त की दौड़ में वो सब
जाने कहाँ खो गए।

सब कुछ अपना था कुछ देर पहले
आज हम इतने बेगाने से हो गए।

तन्हाई से बातें करना अच्छा लगता था
तन्हाई भी साथ नही अब तो
जाने इतने तनहा कैसे हो गए।

सब कुछ तो है पहले जैसा पर
वो लम्हे जो खुशी दिया करते थे
जाने कहाँ बनकर खुशबू फिजाओं में खो गए।

ढूंढती है आँखें मेरी फिर वही मंज़र
वो सपने वो यादें, वो रेत और समंदर
कहीं नज़र नही आते वो पल, वो सामान
लगता है जैसे की वो कंही धुआं हो गए...

दर्द को भी दर्द

दर्द को भी दर्द होने लगा,
दर्द मेरा घाव धोने लगा

दर्द के मारे न हम रोये कभी

दर्द हमें देखके रोने लगा।